एक्सिस बैंक मोकामा के खाताधारक के खाता से हुए धोखाधड़ी का सफल उद्भेदन।

एक्सिस बैंक मोकामा के खाताधारक के खाता से हुए धोखाधड़ी का सफल उद्भेदन

एक्सिस बैंक मोकामा के खाताधारक के खाता से हुए धोखाधड़ी का सफल उद्भेदन।
एक्सिस बैंक मोकामा के खाताधारक के खाता से हुए धोखाधड़ी का सफल उद्भेदन।
बाढ़--एक्सिस बैंक मोकामा के खाताधारक के खाता से हुए धोखाधड़ी का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन प्रसाद ने बताया कि दिनांक 13.10.2021 को वादी रामप्रवेश कुमार के द्वारा एक्सिस बैंक मोकामा के खाता सं० 914010034882130 से धोखाधड़ी कर पाँच लाख रुपया का लोन निर्गत कराकर लोन की राशि फर्जी तरीके से निकासी कर लेने के सम्बंध में मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
चूंकि यह घटना वित्तीय लेनदेन में अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा का था जिसका समीक्षा वरीय पुलिस पदाधिकारी महोदय के द्वारा भी लगातार की जा रही है तथा समय-समय पर अनुसंधान में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा था । इस कांड का काफी गहनता से गंभीरता पूर्वक अनुसंधान किया गया और तकनीकी बिंदुओं का भी अनुसंधान के कर्म में ध्यान रखा गया था । 
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि इस धोखाधड़ी में एक्सिस बैंक मोकामा में कार्यरत वर्तमान सहायक प्रबंधक मो० हसनैन पिता मो० हसन ग्राम बलौर वार्ड नंबर 13 थाना कुढ़नी जिला मुजफ्फरपुर के द्वारा ही वादी रामप्रवेश कुमार के बचत खाते में सी०आर०एफ०(कस्टमर रिकवेस्ट फॉर्म)भरकर खाताधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर 8603411441 डालकर फर्जी तरीके से डेबिट कार्ड निर्गत  कर खाताधारी के बिना कोई जानकारी के 05 लाख का लोन जारी करा लिया गया ।
जिसके बाद डेबिट कार्ड के माध्यम से बाढ़ लखीसराय इत्यादि स्थानों से लगभग 04 लाख 48 हजार रूपये का अवैध तरीके से निकासी किया गया है पूछताछ में सहायक मैनेजर एक्सिस बैंक मोकामा मो० हसनैन के द्वारा सारे घटनाक्रम को स्वीकार किया गया है जिसके उपरांत सहायक प्रबंधक मो० हसनैन एक्सिस बैंक मोकामा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के द्वारा काफी गंभीरता पूर्वक तथा गहनता से अनुसंधान कर इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया है जो काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। 
आपको बतादें की मैनेजर द्वारा पुलिस को जाँच से दिग्भर्मित करने का बहुत कोशिस किया गया, जिसके बाद भी मैनेजर जांच के घेरे में ही रहा, और अंततः उसे दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
1
wow
3