महादलित की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेरा फेरी का आरोप, सदर अस्पताल में बबाल।

महादलित की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेरा फेरी का आरोप, सदर अस्पताल में बबाल।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) -जिला के सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में विकास कुमार नामक युवक की लाश मिली है यह लाश गांव के पास खेत में मिला है गांव वालों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है इस संबंध में मिली जानकारी में मृतक की मां ने कहा है कि मेरे पुत्र की लाश खेत में फेंका हुआ था साथ ही उसका सर कीचड़ में दबाया गया था घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लाश को बरामद भी किया मामले की छानबीन भी कर रही है हत्या का कारण परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन पर दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने को लेकर एक आवेदन जिलाधिकारी इनायत खान को सौंपने आए थे और जब इधर से वापस लौटे तो पुत्र का शब खेतों में पड़ा पाया इधर शेखपुरा सदर अस्पताल में लोदीपुर गांव के मृतक विकास यादव के परिवार और गांव के लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है परिवार वालों का आरोप है कि विकास के पोस्टमार्टम में प्रशासन के द्वारा गड़बड़ी की गई है ग्रामीण दशरथ मांझी सहित अन्य ने बताया है कि शाम में उन लोगों को घर जाने के लिए बोला गया और कहा गया कि सुबह में पोस्टमार्टम होगा वहीं रात्रि में 11:00 बजे कॉल करके बताया गया कि पोस्टमार्टम हो गया है आप लोग लाश ले जा सकते हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पोस्टमार्टम किए जाने में गड़बड़ी हुई है, जिससे इस केस को प्रभावित किया जा सकता है उधर मौके पर पहुंचकर सीपीआई पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे भी प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं उन्होंने कहा है कि महादलित परिवार की हत्या हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी किया जा सकता है इस मामले में कोरमा थाना में तैनात दरोगा एलडी०झा० ने बताया है की 15 अगस्त को लेकर पंचायत भवन को साफ करबाया जा रहा था और जिलाधिकारी को आवेदन सौपने के बाद दबंगो ने पुत्र की हत्या कर डाली आवेदन दिया गया लेकिन हत्या या मौत घटना का कारण पुलिस भी खुलकर बताना नही चाह रही है पुलिस ने बताया है कि उसके शरीर पर किसी तरह का निशान नही पाया गया है इस लिए जांच की प्रक्रिया की जा रही है,शेखपुरा वीडियो मंजुल मनोहर मधु के काफी समझाए बुझाये जाने के बाद परिजनों और सीपीआई के नेताओ को शांत कराया गया और मृतक विकास के परिजनों को आश्वस्थ किया है कि मृतक महादलित के परिवार के साथ न्याय होगी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है जल्द ही कार्रवाई किया जायेगा ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0