पत्रकार की निष्पक्ष लेखनी से समाज की दशा और दिशा तय होती है।--पी0 के0 दास

The condition and direction of society is determined by the unbiased authorship of a journalist

पत्रकार की निष्पक्ष लेखनी से समाज की दशा और दिशा तय होती है।--पी0 के0 दास
पत्रकार की निष्पक्ष लेखनी से समाज की दशा और दिशा तय होती है।--पी0 के0 दास

पटना--शहर के खेमनीचक बाईपास के निकट स्थित उषा उत्सव पैलेस में आयोजित बीएन24लाइव न्यूज़ चैनल की पांचवी वर्षगांठ सह पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी प्रान्तोष कुमार दास ने कहा कि वर्तमान समय मे पत्रकारों की जिम्मेवारी और बढ़ गई है।इसमें कोई अतिशयोक्ति नही है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की निष्पक्ष लेखनी से ही समाज की दशा और दिशा तय होती है। क्योंकि निःस्वार्थ भाव से समाज का आईना बनकर चौबीस घंटे कार्य करने वाले पत्रकार ही समाज की आवाज उचित स्थानों तक पहुंचा कर उसमें सकारात्मक बदलाव ला पाते है।इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित भी किया।साथ ही पत्रकारों को कई टिप्स भी दिए।वही मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करते हुए कहा कि सूर्य की किरण जहाँ तक नही पहुंचती वहां तक पत्रकारों की पहुंच होती है।इसलिए अपनी धारदार लेखनी के माध्यम से मानव जीवन की समस्या और उसका समाधान समाज के सामने प्रस्तुत कर पत्रकारिता की गरिमा को बढ़ाएं।स्वागत भाषण देते हुए चैनल के संपादक कुंदन पांडेय ने कहा कि हमारी टीम समाज की आवाज बनने में एक कुशल प्रहरी की भूमिका निभाती रही है।और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। क्योंकि चैनल का स्लोगन ही है कि सच्ची और पक्की खबर।हमारी टीम निर्भीकता के साथ निष्पक्ष हो कर अपनी लेखनी से जनसमस्याओं को पटल पर लाकर उसका समाधान तलाशने में समाज की मदद करते हुए चैनल का मान और सम्मान कायम रखने में अपना योगदान देती रहेगी।इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये करीब चार दर्जन पत्रकारों को शील्ड, प्रस्सति पत्र,थैला, डायरी,कलेंडर एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व विधायक भाई वीरेंद्र एवं डीआईजी पी0 के0 दास का बाढ़ की पत्रकार प्रिया सिंह द्वारा चैनल की ओर से शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।मौके पर स्टेट हेड संजीव कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
10
dislike
1
love
5
funny
1
angry
0
sad
1
wow
1