यास चक्रवात के कहर का किसानों पर दिख रहा असर,फसलें पूरी तरह से बर्बाद(खास रिपोर्ट)

The havoc of Yas cyclone is visible on the farmers, crops are completely ruined

यास चक्रवात के कहर का किसानों पर दिख रहा असर,फसलें पूरी तरह से बर्बाद(खास रिपोर्ट)

शेखपुरा-(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)---यास आपदा के कहर से किसानों का हाल बेहाल हो गया है। शेखपुरा जिले में मक्का सब्जी और कई फसलें बर्बाद हुई है। लेकिन कृषि विभाग के सुस्त रवैया के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।अभी तक किसानों की मुआवजे का आकलन तक नहीं किया गया है किसानों की बदहाली पर देखें यह खास रिपोर्ट..

एक तरफ शेखपुरा में किसानों का हाल बदहाल है पहली मार कोरोना की बजह से झेलने बाले किसानों की बुरी स्थिति तो पहले से थी लेकिन अभी यास तूफान किसानों पर कहर बनकर वरसा है शेखपूरा में लगातर 72 घण्टो से रुक रुक कर हो रही बारिश एवं चल रही हवाओ की बजह से दलहन फसल मूंग,सब्जी,मक्का और प्याज को काफी नुकसान हुआ है इस बजह से किसान पूरी तरह से मायूस हो चुके और सरकार से आस लगाए बैठे है वही जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक नष्ट हुए फसलों का कोई आंकलन कराया गया और न ही जिला प्रशासन के द्वारा नुकसान हुए फसलों का के लिए मुयायना किया गया है इससे यह साफ जाहिर होता है कि किसानों के प्रति जिला प्रशासन का रवैया उदासीन है लेकिन फिर भी किसानों ने नष्ट हुए फसल का सरकार से मुआबजे का मांग किया है ।किसानों ने बताया है कि इस बार सब्जी फसल उगाने बाले किसानों का हाल ज्यादा खराब है क्योंकि सब्जी के सीजन में सारी फसले डूब चुकी है ऐसे में किसानों के लिए बड़ी मुसीबत का समय है इसलिए किसानों ने सरकार और जिला प्रशासन ने मुआबजे का मांग किया है।

वही राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार और जिला प्रशासन पर सीधा निशान साधा है और कहा है कि शेखपूरा में सर्वाधिक उपजाया जाने वाला फसल प्याज है यास तूफान की बजह से काफी नुकसान हुआ है लेकिन सरकार और जिला प्रशासन चुप्पी लगाये बैठी है पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कृषि विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां बिचौलियों का जमाबड़ा है इसलिए भी किसानों को मुआबजे मिलने के बजाय बिचौलिए खा जाते है राजद नेता ने इस मामले में सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है ।

किसानों की इस यास तूफान और वारिश से हुए नुकसान पर कृषि पदाधिकारी शिवदत्त कुमार सिन्हा ने कहा है कि काफी फसल मूंग,प्याज,मक्का और सब्जी फसल का क्षति हुआ है जिसका आंकलन करने के लिए कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को कहा गया है पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट देने की भी बात कृषि पदाधिकारी ने कही है ।

बहरहाल शेखपुरा में याद तूफान का कहर जारी है और किसानों का हाल बद से बदतर होता जा रहा है ऐसे में सरकार और प्रशासन अगर किसान हित की बात नहीं सोचती है तो किसानों का हाल बुरा होना लाजमी है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन किसान हित के लिए क्या कदम उठाती है और किसानों को फसल क्षति का मुआबजा कब तक मुआवजा उपलब्ध करा पाती है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0