सिकंदरा गावं स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन हुआ पूरी तरह से जर्जर।

The primary school building located in Sikandra village was completely dilapidated

सिकंदरा गावं स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन हुआ पूरी तरह से जर्जर।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-मानवता पर जिस तरह बेदर्दी तरीके से आपदा प्रहार कर रही है।उसमें हरसंभव सतर्कता बरतने का प्रयास करना जरूरी है।वैसी स्थिति में तो और भी लापरवाही बरतने की जरूरत नही है,जब मामला देश के आने वाले भविष्य नौनिहालों के साथ जुड़ा हो।

इसका एक उदाहरण बाढ़ के सिकंदरा में देखने को मिल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का हाल बदहाल है यहाँ कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। विद्यालय का का पूरा बिल्डिंग जर्जर हालत में है। आये दिन छत में लगे प्लास्टर छूट छूट कर गिरता रहता है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। खासकर बरसात के दिनों में तो छत से पानी टपकता रहता है।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उसे गार्जियन इस बात से सहमे रहते हैं कि कहीं स्कूल की छत ही न बैठ जाए।इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया की स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मति के लिए पैसा तो आया लेकिन सारा पैसा स्कूल के टीचर लोग अपने मे बंदरबांट कर लिये।हालांकि कई बार छत एवं दीवार से छुटकर गिरे प्लास्टर से छात्र चोटिल भी हुए।बाबजूद विद्यालय प्रबंधन इसपर ध्यान नहीं दे रहा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0