अथलगोला सीओ और एसएचओ ने किया लॉक डाउन का निरीक्षण।

बाढ़- अथमलगोला प्रखंड प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों के बाजार एवं स्टेशन का लॉक डाउन के निर्देशों के अनुपालन हेतु निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन 3 मई तक के लिए पूरे देश मे लागू है।
हालांकि राज्य सरकारों ने जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कुछेक अप्रभावित क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ ढ़ील भी दी है। इसी क्रम में निरीक्षण करने अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार दल बल के साथ अथमलगोला स्टेशन एवं बाजार पहुंचे।इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को अनावश्यक भीड़ नही लगाने और प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार ही दुकान का संचालन करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही ग्राहकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने की बात कही।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि लॉक डाउन के पालन में ही हम सब की भलाई है।क्योंकि आपके सुरक्षित रहने से ही समाज और देश सुरक्षित रह सकता है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में सोशल डिस्टेंश की महत्वपूर्ण भूमिका है।
What's Your Reaction?






