दलित महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सुनवाई जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा - गौरी

ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच

दलित महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सुनवाई जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा - गौरी

पटना--ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच द्वारा भारत में होने वाले जातीय हिंसा एवं दलित महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनसुनवाई का आगाज देते हुए एडवोकेसी सेक्रेटरी गौरी कुमारी ने कहां की देश में 43.65% के मामला मे वृद्धि हुई है प्रतिदिन 9 से अधिक दलित महिला एवं बच्चियां बलात्कार और योन शोषण का शिकार हो रही है जो दलित समाज के लिए शर्मनाक है l
उन्होंने बिहार में इसके खिलाफ जन आंदोलन और शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए संघर्ष की रूपरेखा पर भी चर्चा की उन्होंने दलित अत्याचार 1989 और 1990 की भी चर्चा की l
इस अवसर पर यूथ हॉस्टल फ्रेजर रोड पटना के सभागार में जोड़ी पैनल की अलका वर्मा मीडिया प्रभारी प्रोफ़ेसर भोलेनाथ समेत कई अधिवक्ता एवं प्रोफ़ेसर उपस्थित थे l


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0