यात्री पुनर्विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं और जल्द अथमलगोला स्टेशन का काया-कल्प किया जाएगा।-डीआरएम दानापुर

कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली की मांग एवं अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान आकर्षण कराया गया।

यात्री पुनर्विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं और जल्द अथमलगोला स्टेशन का काया-कल्प किया जाएगा।-डीआरएम दानापुर
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक पू मध्य रेल दानापुर प्रभात कुमार व उनकी पत्नी सह महिला कल्याण संगठन दानापुर मंडल की अध्यक्षा सुश्री मीनाक्षी कुमार लगभग 11:30 बजे स्पेशल गरूड़ से अथमलगोला स्टेशन पहुंचे।
जहाँ प्लेटफार्म नंबर 04 के परिसर में ही मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राणा उदय सिंह मुन्ना,महिला पत्रकार प्रिया सिंह,दुर्गा मंदिर प्रांगण अथमलगोला स्टेशन के आचार्य विकास पाठक,दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने गुलाब का बुके देकर दोनों महानुभावों का स्वागत किया।उसके बाद दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला की ओर से 04 सूत्री एक मांग पत्र सौंपा गया।जिसमें मुख्य रूप से अथमलगोला स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली की मांग एवं अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान आकर्षण कराया गया।
मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने कहा कि समस्या के निदान के लिए ही हम यहां आए है।और हम ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली के लिए रेलवे बोर्ड से उच्च स्तरीय समीक्षा करवा के कम से कम कुछ गाड़ीयों का ठहराव पुनर्बहाल करवाने की पूरी कोशिश करेंगे और जल्द आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि अथमलगोला हमारे मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यात्री पुनर्विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं और जल्द अथमलगोला स्टेशन का काया-कल्प किया जाएगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
7
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3