माघी पूर्णिमा मेला के मौके पर बाढ़ के उमानाथ में जम कर हुई भूत खेली

आस्था पर अंधविश्वास परा भारी

माघी पूर्णिमा मेला के मौके पर बाढ़ के उमानाथ में जम कर हुई भूत खेली
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--शहर में हर साल लगने वाले माघी पूर्णिमा मेला के दौरान बाढ़ अनुमंडल के सीमावर्ती जिला के कई जिला के लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रत्येक साल बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा तट उमानाथ पर बड़े ही आशा और विश्वास के साथ आते हैं इस दौरान ग्रामीण परिवेश के श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर भूत खेली का खेल खेला जाता है इस खेल में बड़े पैमाने पर लोग अपने ग्रामीण देवता को खुश करने के लिए गंगा स्नान करने के बाद पूजा पाठ करने के दौरान जमकर भूत खेली का खेल खेलते हैं यह नजारा हर तरफ देखने को मिलती है सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं अपना माथा धुनते हुए नजर आते हैं प्रशासन के उपस्थिति में इस तरह का नजारा हर तरफ देखने को मिलती है इलाके के लोगों का कहना है कि आस्था के इस महा सैलाब में अंधविश्वास का खेल को रोकने के लिए प्रशासन को जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0