शादी के 13 दिन बाद ही नवविवाहित ने लगाई फाँसी, मामला संदिग्ध।

शादी के 13 दिन बाद ही नवविवाहित ने लगाई फाँसी, मामला संदिग्ध।

शादी के 13 दिन बाद ही नवविवाहित ने लगाई फाँसी, मामला संदिग्ध।
बाढ़ / प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़ अनुमंडल के हाथीदा थाना क्षेत्र के हाथीदा डीह पर नवविवाहित ने फाँसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी आज से 13 दिन पहले ही हुई थी। जानकारी के अनुसार मृतक का उम्र 19 साल है, और बेगूसराय की रहने वाली थी। 
कुछ दिनों पहले ही हुई थी, शादी
जिस घर मे आज से 13 दिन पहले बैंड बाजा की गूंज सुनाई दिया। आज ओहा चितपुकार सुनाई देने लगा। मृतक के पति का नाम बाघा पिता जंगली दास बताया जा रहा है। जो वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है। ग्रामीण की माने तो घटना के वक्त घर मे मृतक के आलावे कोई मौजूद नही था। लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। फिलहाल घटना के बाद पुलिस को सूचना दिया गया है। पुलिस के पहुंचने के बाद ही आगे की करवाई जाएगी। पुलिस के जांच के बाद ही मामला हत्या, का है या आत्महत्या , जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
8
wow
0