सदर अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बना दवा घर अब बना विषैले जीवजंतुओं का घर

अक्सर यहां पर सांप बिच्छू भ्रमण करते देखे जाते हैं।

सदर अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बना दवा घर अब बना विषैले जीवजंतुओं का घर
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़---अनुमंडल अस्पताल परिसर के सामने करीब एक दशक पहले स्वास्थ्य महकमा के द्वारा दवा वितरण करने के लिए स्टोर बनाए गए थे।इसके निर्माण पर लाखों रुपए खर्च भी सरकार के द्वारा किए गए। इसके बावजूद आज तक ना तो यह दवा काउंटर खुला और ना ही इस दवा काउंटर का फायदा किसी मरीज को हुआ। हां इतना जरूर है कि इस दवा काउंटर में रखे लाखों के सरकारी फर्नीचर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। और आज की स्थिति में इस दवा घर में सांप बिच्छू का घर बनकर रह गया है।अक्सर यहां पर सांप बिच्छू भ्रमण करते देखे जाते हैं।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0