अनुमंडल मुख्यालय सभागार में राष्ट्रीय चौहरमल महोत्सव के लिए हुई बैठक

एसडीओ,एएसपी,डीसीएलआर,बीडीओ एवं चौहरमल कमिटी के सदस्य रहे मौजूद

अनुमंडल मुख्यालय सभागार में राष्ट्रीय चौहरमल महोत्सव के लिए हुई बैठक

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत मोकामा सुदूर टाल क्षेत्र मे आगामी 4 से 6 अप्रैल को राष्ट्रीय चौहरमल महोत्सव मनाए जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन और बाबा चौहरमल कमेटी के सदस्यों के बीच एक बैठक हुई।अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार बाढ़ के नेतृत्व में आहूत की गई।बैठक में उप समाहर्ता भूमि विकास अनिल कुमार आर्य,मोकामा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह,ताल क्षेत्र के कई थानाध्यक्ष एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव आनंद राष्ट्रीय संयोजिका अनामिका पासवान सहित दर्जनों सदस्यों ने मेला में शांति और सौहार्द पूर्ण बनाए रखने साथ ही भीषण गर्मी के मौसम में छाया पानी टेंट सीसीटीवी कैमरा मंच संचालन और आने वाले अतिथियों का स्वागत व्यवस्था एवं मेला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 2 घंटे तक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सदस्यों ने अपने अपने प्रस्ताव दिए। बताते चलें कि राष्ट्रीय चौहरमल मेला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा फंड भी मुहैया कराया जाता है।जिसका सही रूप से उपयोग करते हुए मेला को सफल बनाए जाने पर बल दिया गया।पिछले मेले में गुटबाजी को लेकर कुछ परेशानियां खड़ी हुई थी।जिसे इस बार सुधार लिया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष मुन्नी पासवान अपने दल के साथ बाढ़ के प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान,प्रियम पासवान लल्लन पासवान,जिला पार्षद मोकामा पश्चिमी राम मोहित पासवान उर्फ कुमार नवनीत हिमांशु जिला पार्षद रविंद्र पासवान बेलछी उदय पासवान,रमेश पासवान, राहुल पासवान,चंद्रमौली पासवान,अवधेश पासवान, राकेश पासावन व दर्जनों कमेटी के सदस्य उपस्थित थें। प्रशासन ने मेले की तैयारी को लेकर स्थल निरीक्षण करने की भी बात कही।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0