अथमलगोला में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती

“फलक से उतरा एक सितारा फलक में समा गया ऊंच नीच का भेद मिटा कर, आसमां में समा गया”--राजकिशोर

अथमलगोला में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड के जमालपुर चकसरवर गांव में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी की 646वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज किशोर सिंह उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने संत रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज किशोर सिंह ने ने कहा कि “फलक से उतरा एक सितारा फलक में समा गया ऊंच नीच का भेद मिटा कर, आसमां में समा गया”. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी ने समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए और जाति पाती से ऊपर उठकर समता मूलक समाज के निर्माण के लिए जो संदेश दिया इसे आज की युवा पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है. क्योंकि समाज बचेगा तभी देश बचेगा. मौके पर उन्होंने अथमलगोला प्रखंड के बहुआयामी हर नली - चौराहे के विकास को दुहराते हुए वायदा किया जल्द विकास के हर कार्य को गति देते हुए उसे जमीन पर उतारा जाएगा,उन्होंने रविदास जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप बुलाए जाने पर लोगों का धन्यवाद प्रकट किया मौके पर युवा नेता अतुल कुमार, रामू कुमार सहित सैकडों की संख्या में युवा मौजूद थे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0