जर्जर भवन में दी जा रही है बच्चों को शिक्षा,प्राथमिक विद्यालय काजीचक सहरी का हाल बदहाल

स्थानीय लोगों ने चंदा कर के बरामदे में अल्बेस्टर लगाने का काम किया। जिससे बच्चों को अब धूप में नहीं बैठना पड़ रहा है

जर्जर भवन में दी जा रही है बच्चों को शिक्षा,प्राथमिक विद्यालय काजीचक सहरी का हाल बदहाल
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--शहरी क्षेत्र के काजीचक चौक के पास संचालित प्राथमिक विद्यालय काजीचक सहरी का हाल खराब है। प्राथमिक विद्यालय महज दो कमरे में संचालित हो रहे हैं लेकिन ना तो बच्चों को बैठने के लिए कहीं कमरा है और ना ही बरामदा। हालात यह है कि दोनों कमरा क्षतिग्रस्त है किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा शिक्षक भय से बच्चों को बरामदा में खुले आसमान के नीचे बैठाने का काम कर रहे थे।
लेकिन स्थानीय लोगों ने चंदा कर के बरामदे में अल्बेस्टर लगाने का काम किया। जिससे बच्चों को अब धूप में नहीं बैठना पड़ रहा है विद्यालय के प्रधान शिक्षक मधु कांत पासवान ने बताया कि अब तो कुछ राहत मिली है इसके पहले तो वर्षा होने पर सारे बच्चे गिला हो जाते थे मजबूरी में छुट्टी दे देनी पड़ती थी। लेकिन अब ग्रामीणों के द्वारा सहयोग करते हुए कुछ रिपेयरिंग करा दी गई है। जिससे विद्यालय संचालित हो रही है शिक्षा विभाग को हमारे द्वारा कई बार लिखित शिकायत की गई। लेकिन आज तक शिक्षा व्यवस्था संचालित करने के लिए विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0