बाढ़ पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

शराब मामले में छापेमारी करने गए पुलिस पर लगा नाव डूबाने का आरोप, सड़क जाम

बाढ़ पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
बाढ़ पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--रविवार के दिन मलाही गांव के गंगा नदी दियारा इलाके में बाढ़ पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर अवैध जावा महुआ और अर्ध निर्मित शराब को बर्बाद करने के साथ-साथ फ्रिज 600 लीटर देसी शराब की खेप जप्त करने के साथ-साथ कई उपकरण भी अपने साथ उठा लाए।
शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को आता देख शराब माफिया नाव के सहारे भागने में सफल रहे। इस दौरान जब पुलिस वापस लौटने लगी तो शराब माफिया और उसके समर्थकों ने एनएच -31 को संध्या 5:00 बजे से जाम करते हुए जमकर बवाल काटा।ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस पर कई नाव गंगा नदी में डूबा देने का आरोप लगाते नजर आए। लोगों का कहना था कि हम लोग किसान हैं और मवेशी के लिए चारा लाने का काम नाव से ही करते हैं।पुलिस ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा नाव को गंगा नदी में डूबा दिया। जिससे हम लोगों को दियारा इलाके में आने जाने में काफी कठिनाई होगी।
 वही बाढ़ के थाना अध्यक्ष राजनंदन से जब बात की गई तो उन्होंने पुलिस पर लगे आरोप को निराधार बताते हुए कुछ ग्रामीणों के ऊपर शराब माफिया को समर्थन दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई शराब माफिया पुलिस की नजर में चिन्हित है और लाख छापेमारी के बावजूद भी उसके व्यवहार में कोई अंतर नहीं पड़ रहा है। जिसके चलते सरकार के द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान को धक्का पहुंच रहा है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
2
funny
1
angry
1
sad
0
wow
0