दीपावली व छठ को लेकर रेल पुलिस दिख रही चौकस।

छठ पूजा दीपावली को लेकर रेल पुलिस मुश्तैद

दीपावली व छठ को लेकर रेल पुलिस दिख रही चौकस।
लखीसराय/अभय कुमार अभय की रिपोर्ट / दानापुर डिवीजन के अंतर्गत किउल- झाझा ,किउल- जमालपुर, किउल-शेखपुरा एवं किउल- मोकामा रेल खंड पर हिन्दूओं का महत्वपूर्ण त्यौहार दीपावली और छठ को लेकर रेल पुलिस अभी से हीं पूरी तरह चौकस दिख रही है; लगातार रेल पुलिस विधि -व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतू हर पहलू पर निगरानी रख रही है!
इस संबंध में  bn24live से खास बातचीत करते हुए किउल रेल अनुमंडल के वरीय पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज ने बताया कि दीपावली और छठ के मौके पर देश-प्रदेश के विभिन्न राज्यों से त्यौहार में अपने घर आने वाले यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेल पुलिस द्वारा चौकसी बढ़ा दिया गया है।  
रेलयात्री भयमुक्त होकर ट्रेनों में यात्रा करे , इन बतव को ध्यान में रखते हुए किउल रेल अनुमंडल की पुलिस यात्री सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद रहेगें । रेल पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार दीपावली और छठ के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के मुख्य सचिव स्तर से भी दिशा -निर्देश दिए गए हैं। उसी आलोक का पालन करते हुए  ट्रेनों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है! उन्होंने कहा की यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस चुनौती मानकर सभी चीजों पर खास नजर रख बनाये हुए है। 
रेल डीएसपी इमरान परवेज ने कहा की नक्सल गतिविधियों पर भी उनकी पैनी नजर है! उन्होंने पूरे दावे के साथ कहा कि किउल रेल अनुमंडल की पुलिस रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0