वार्ड सदस्यों ने बिहारी बीघा पंचायत की मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर की नारेबाजी

वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया खुद पंचायत का कोई काम नहीं करती है।वह दबंगों के इशारे पर चलने का काम करती है और दबंग मुखिया प्रतिनिधि मुखिया की जगह खुद हस्ताक्षर कर देते हैं

वार्ड सदस्यों ने बिहारी बीघा पंचायत की मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर की नारेबाजी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल के बिहारी बीघा पंचायत कई वार्ड सदस्यों ने पंचायत की महिला मुखिया रूबी देवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार के दिन पंचायत सरकार भवन में वार्ड सदस्यों ने मुखिया के फर्जीवाड़ा हस्ताक्षर और अपने वार्ड की विकास नहीं होने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से मुखिया को बर्खास्तगी का मांग भी किया।
वार्ड सदस्यों का कहना है कि मुखिया खुद पंचायत का कोई काम नहीं करती है।वह दबंगों के इशारे पर चलने का काम करती है और दबंग मुखिया प्रतिनिधि मुखिया की जगह खुद हस्ताक्षर कर देते हैं और वही पत्र सब जगह भेजा जाता है।इस बाबत वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडारक और अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को पत्र लिखकर फर्जी हस्ताक्षर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ महिला मुखिया रूबी देवी का कहना है कि फर्जी हस्ताक्षर नहीं है।सारे हस्ताक्षर हमारे द्वारा किए गए हैं।मैं कम पढ़ी-लिखी महिला हूं जिसके चलते बार-बार हस्ताक्षर करने में समय लगता है और कुछ शब्द टेडा मेडा हो जाते हैं।जिसको लेकर विरोधी खेमा के इशारे पर कुछ वार्ड सदस्य पंचायत को तंग तवाह और विकास को रोकने का प्रयास कर रहे हैं मेरे हस्ताक्षर का आज तक कोई दुरुपयोग नहीं हुआ है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडारक विपुल भारद्वाज से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि रविवार को यूपीएससी का एग्जाम पटना में है।एग्जाम ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद सोमवार के दिन मुखिया के हस्ताक्षर मामले को खुद जांच करेंगे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0