बेलछी के पंचाने नदी ऊराही कार्य में संवेदक की मनमानी से स्थानीय लोग परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते यदि सही तरीके से काम संवेदक के द्वारा नहीं किया गया तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करेंगे।

बेलछी के पंचाने नदी ऊराही कार्य में संवेदक की मनमानी से स्थानीय लोग परेशान
प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बेलछी प्रखंड में पंचाने नदी के उड़ाही कार्य में संवेदक की मनमानी हर तरफ सामने आ रही है पहले बटेरिया बीघा फिर जोधन बीघा इलाके में संवेदक के द्वारा नदी के उड़ाही कार्य में मनमाने तरीके से अतिक्रमण करने वाले घर को बचाए जाने का मामला को लेकर लोग काफी नाराजगी प्रकट करते नजर आए शुक्रवार के दिन बेलछी प्रखंड के बेलछी पंचायत अंतर्गत नदी की उड़ाई के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि काम करने वाले एजेंसी के डोजर मशीन चलाने वाले लोग और मुंशी के द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों से अवैध वसूली करते हुए उनके अतिक्रमण करने वाले मकान को बचाया जा रहा है।
वहीं इलाके के ग्रामीणों के पुश्तैनी जमीन को जानबूझ कर क्षति पहुंचाया जा रहा है ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि करीब 40 फीट तक नदी की सफाई करनी है लेकिन कहीं-कहीं अतिक्रमण के चलते महज 20 से 25 फीट ही सफाई की जा रही है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार अंचलाधिकारी बेलछी को इस तरह के गड़बड़ी से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र सही तरीके से नदी की उड़ाही करवाए जाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते यदि सही तरीके से काम संवेदक के द्वारा नहीं किया गया तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी करेंगे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0