एनसीसी 38 बटालियन बिहार शरीफ द्वारा आयोजित वार्षिक शिविर में साइबर फ़्रॉड से बचाव की दी गई जानकारी
बताया कि किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप पर इंटरनेट का प्रयोग करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर के अनुग्रह नारायण कॉलेज में 38 बिहार बटालियन बिहार शरीफ के द्वारा एनसीसी का संयुक्त वार्षिक शिविर आयोजित की गयी। इस अवसर पर नवीन कुमार सिंह के द्वारा साइबर सिक्योरिटी के संबंध में विशेष चर्चा की गई। कैडेट्स को उन्होंने बताया कि किस प्रकार से साइबर फ़्रॉड से बचा जा सकता है। साइबर सिक्योरिटी पर व्यख्यान देते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप पर इंटरनेट का प्रयोग करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। सारे गैजेट्स में स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं तथा कंप्यूटर सिस्टम में ओरिजिनल सॉफ्टवेयर यूज़ करें। फ्री के वाई फाई से सतर्क रहें। किसी को भी केवाईसी के नाम पर जानकारी न दें तथा खासकर किसी अनजान कॉल पर कभी भी ओटीपी शेयर न करें। इस प्रकार से साइबर फ़्रॉड से बचने के तरीके बताने के उपरांत अन्य आवश्यक जानकारियां उनके द्वारा दी गयी। तत्पश्चात 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर राजेश बाहरी द्वारा नवीन कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






