प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--अनुमण्डल के पंडारक प्रखंड अंतर्गत खुशहाल चक पंचायत के जन वितरण दुकानदार योगेंद्र साव के जन वितरण दुकान को अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा रद्द कर दिया गया। हाल के दिनों में लगातार मनमाने तरीके से अनाज वितरण एवं उचित दाम से ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप के मामले में मार्केटिंग ऑफिसर ने दुकान की जांच की थी और नकारात्मक रिपोर्ट सौंपी थी।जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकान को रद्द करने का काम किया।
इलाके के लोगों की अब समस्या यह बढ़ गई है कि लोगों को अनाज उठाने के लिए कम से कम 5 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ेगी।जिसको लेकर गांव के लोग चिंता व्यक्त करने लगे हैं और इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर गांव में ही जन वितरण दुकान की व्यवस्था किए जाने की मांग करने की बात कही है।
Click Here To Read More