प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर कलयुगी पति ने कर दी पत्नी की हत्या

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर कलयुगी पति ने कर दी पत्नी की हत्या

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल-- जिले के शहर तेलपा ओपी अंतर्गत प्रयाग बीघा गांव में कलयुगी पति ने रिश्ते को तार तार करते हुए अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को हादसा का रूप देने को लेकर पास के नहर में फेंक कर फरार हो गया। इस संबंध में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने जानकारी देते हुए कहा की मृतक 28 वर्षीय कविता कुमारी के पति विमलेश उर्फ विकास कुमार लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फसाया करता था। घटना से एक माह पूर्व पास के ही गांव की लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब उसकी पत्नी कविता को इसकी जानकारी मिली तो उसे नागवार गुजरने लगा और उसका विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया। पति ने बुधवार की देर रात्रि गांव के सुनसान जगह पर बुलाकर कविता कुमारी को निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

इस प्रकार की सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय थाने को जब जानकारी मिली तो घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा दिया।मृतक के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी है। ससुराल के परिजनों ने आरोप लगाया कि कविता को दहेज के लिए लगातार प्रतारित किया जा रहा था।उधर ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि को पति-पत्नी का विवाद हुआ था जिससे मारपीट की नौबत आ गई और प्रति विकास कुमार के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी पति समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन कलयुगी पति अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।जिसको लेकर लगातार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0