संवेदक के द्वारा बाहरी वाहनों से भी की जा रही है वसूली

कई बार इस कार्य के करने के दौरान नोकझोंक की स्थिति पैदा हो जाती है।

संवेदक के द्वारा बाहरी वाहनों से भी की जा रही है वसूली

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर परिषद के द्वारा हाल के दिनों में छोटे वाहनों के आवागमन को लेकर टेंडर निकाला गया था। जिसमें कई प्रकार के नियम शर्त दिखाए गए थे। लेकिन संवेदक के द्वारा दूर-दराज से आने जाने वाले वाहनों को भी विशेषकर पिकअप वैन को रसीद काटने वाले लोग जबरन रोककर वसूली करने का काम करते हैं। कई बार इस कार्य के करने के दौरान नोकझोंक की स्थिति पैदा हो जाती है।और कभी कभी तो जाम की स्थिति से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। इलाके के लोग इससे परेशान हैं। बुद्धिजीवियों का कहना है कि नगर परिषद टेंडर तो निकाल देती है। लेकिन उसका कभी ख्याल नहीं करती कि जो सरकारी रेट मुहैया कराया गया है।उस रेट से पैसे वसूले जा रहे हैं या फिर मनमाने तरीके से।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0