बाढ़ उपकारा की दीवारें ऊंची होने के बाद भी कैदियों तक आपत्तिजनक सामान पहुंचाने का हो रहा प्रयास

जेल के उपाधीक्षक सुधीर कुमार शर्मा के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

बाढ़ उपकारा की दीवारें ऊंची होने के बाद भी कैदियों तक आपत्तिजनक सामान पहुंचाने का हो रहा प्रयास
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़---- उपकारा मे इन दिनों क्षमता से कई गुना ज्यादा विचाराधीन कैदी सजा काटने का काम कर रहे हैं हाल के दिनों में मध निषेध विभाग की स्थापना बाढ़ में हो जाने के बाद शराब माफिया की गिरफ्तारी अधिक होने के चलते बाढ़ जेल पर भी इसका असर पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ जेल अधीक्षक प्रशांत ओझा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद भी अपराधी के परिजन अपने कैदी तक मोबाइल और मादक पदार्थ पहुंचाने में सफल हो जा रहे हैं।जेल के दोनो छोड़पर वाचिंगटावर पर पुलिस बल के तैनात होने के बावजूद भी असामाजिक तत्व के लोग अपने कैदी तक मोबाइल और मादक पदार्थ फेंक कर भेजने में कामयाब हो जा रहे हैं। 2 दिन पूर्व पुलिस बल ने बाहर रोड से सामान फेंकते हुए देखा और इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को दी। जांच के दौरान शौचालय के सेड के ऊपर से एक पॉलिथीन पाया गया।जिसमें एक बिना सिम कार्ड के मोबाइल और 10 पुड़िया गांजा जेल प्रबंधन ने जप्त करने का काम किया। इस बाबत बाढ़ थाना में जेल के उपाधीक्षक सुधीर कुमार शर्मा के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेल प्रबंधन इस घटना के बाद से पूरी तरह निगरानी बढ़ा दी है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0