बाबा रामदेव के बयान से नाराज डॉक्टरों ने बन्द कर दी 4 घण्टे के लिए ओपीडी सेवा।

बाबा रामदेव के बयान से नाराज डॉक्टरों ने बन्द कर दी 4 घण्टे के लिए ओपीडी सेवा

बाबा रामदेव के बयान से नाराज डॉक्टरों ने बन्द कर दी 4 घण्टे के लिए ओपीडी सेवा।

शेखपुरा (धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- जिला में योग गुरु रामदेव के खिलाफ और डॉक्टरों के अधिकारों की रक्षा के लिए इंडियन मेडिकल एसोशिएसन बिहार ने 18 जून को 4 घंटे तक का ओपीडी चिकित्सा सेवा को ठप कर दिया है। इस बाबत सिर्फ ऐसे मरीजो का इलाज ही किया जाने की बात कही गयी है जो ज्यादा गंभीर हो।इस कार्यक्रम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भी सरकारी और प्राइवेट ओपीडी सेवा दिन में आठ 8:30 बजे से 12:30 बजे तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहार चैप्टर के बैठक में ही ले लिया गया था। बताया यह भी गया है कि इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शाहजानन्द के द्वारा यह निर्देश पटना के बैठक के बाद दे दिया गया था। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर केएमपी सिंह की अध्यक्षता में शेखपुरा सदर अस्पताल में बैठक के दौरान पूर्व सिविल सर्जन और के पुरुषोत्तम के द्वारा बताया गया की कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों को लगातार अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है।उन पर हिंसक हमले भी किए जा रहे हैं इस भयानक कोबिड 19 के दौरान 100 से अधिक डॉक्टरों ने अपनी जान गवाई है।

ऐसे में बाबा रामदेव की डॉक्टर के प्रति टिप्पणी सरासर गलत है और अब इस परिस्थिति में डॉक्टरों की एकजुटता जरूरी है साथ ही डॉक्टर के पुरूषोत्तम ने कहा कि योग गुरु रामदेव द्वारा एलोपैथिक डॉक्टरों के संबंध में दिए गए बयान की शेखपुरा में भी डॉक्टरों ने जमकर आलोचना की और कहा कि रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिये प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई वरीय अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है आज चार घण्टो के लिये ओपीडी सेवा भी बन्द कर दी गयी है, शेखपुरा डॉक्टर इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के मेम्बरों ने कहा है कि बाबा रामदेव को माफी मांगनी होगी और डॉक्टरों को खोया हुआ सम्मान वापस करना होगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0