सावधान-अनजान व्यक्ति को आपके द्वारा दी गई इस तरह की एक छोटी सी जानकारी आप पर पड़ सकती है भारी

क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग अभी हैं पुलिस के गिरफ्त से दूर

सावधान-अनजान व्यक्ति को आपके द्वारा दी गई इस तरह की एक छोटी सी जानकारी आप पर पड़ सकती है भारी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--प्रशासन एवं बैंकों द्वारा दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से लोगो को आगाह किया जाता रहा कि अपने बैंक खाता से संबंधित जानकारी,एटीम का गुप्त संख्या और ओटीपी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करें।इसके बाबजूद भी अनुमण्डल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के कई लोग इन दिनों ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसी ही एक घटना मोहल्ला-वलीपुर, वार्ड नंबर 20, थाना-बाढ़, जिला-पटना के निवासी विपिन कुमार के साथ घटित हुई है। इस बाबत शनिवार 3 सितंबर 2022 को बाढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर ठगों पर उचित कार्रवाई करने की विपिन कुमार ने गुहार लगाई है। विपिन कुमार के अनुसार फोन नंबर 7358886800 तथा 7866962564 से सूचना मिली थी कि अकाउंट नंबर बंद कर दिया गया है और चालू कराने के लिए ओटीपी भेजना पड़ेगा। उसके जालसाजी में ये फंस गए और ओटीपी सेंड कर दिया। ओटीपी सेंड करते ही विपिन कुमार के अकाउंट से 29 हजार 200 रुपया निकाल लिया गया। इस तरह की घटना के शिकार केवल विपिन कुमार ही नहीं हुई, बल्कि कुछ दिन पहले भदौर थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी पवन कुमार के साथ भी इसी तरह से 63,000 रुपए की ठगी कर ली गई थी। अतः ऐसी स्थिति में खाताधारकों को सावधान रहने की जरूरत है और बिना किसी कन्फर्मेशन के ओटीपी देना अकाउंट खाली करा सकता है। हालांकि इस संबंध में अब पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह देखने वाली बात होगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0