मालगाड़ी की सुरक्षा कर रहे रेल पुलिस के जवान पर हमला कर घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा के तहत पटना भेजा जा रहा है।जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर 08/05/ 2023 को मालगाड़ी की सुरक्षा कर रहे आरपीएफ के जवान पप्पू कुमार यादव पर हमला बोलकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए ने वाले सात अभिलेखों में से 6 अभियुक्त को अब तक रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।छठा अभियुक्त रितिक कुमार पिता लालू प्रसाद यादव गांव बुढाउद्दीन चक को रेल थाना प्रभारी बाढ़ सूदन रजक एवं ए एस आई विजय कुमार सिंह और छोटेलाल चौधरी ने बीती देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर के पास छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के जवान पर हमला करने के मामले में बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या 74/2023 दर्ज था।जिसके आलोक में अब तक पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।06ठा भी गिरफ्तार हो गया। एक अभियुक्त बाना यादव की गिरफ्तारी करनी बाकी है। जिसके लिए भी पुलिस प्रयास में जुटी हुई है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा के तहत पटना भेजा जा रहा है।जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।
Click Here To Read More