पावनता के साथ धूमधाम से मनाया गया एकतापुरम मे रामनवमी

पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि श्रीराम एक आदर्श पुत्र होने के साथ-साथ एक आदर्श भाई का भी उत्तम उदाहरण हैं।

पावनता के साथ धूमधाम से मनाया गया एकतापुरम मे रामनवमी
जितेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट//पटना--संपतचक नगर परिषद के एकतापुरम (भोगीपुर) मे निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रींस के माता सुमित्रा देवी कॉमर्शियल फ्लोर (सभागार) मे पूर्ण पावनता एवं हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रिवाज से  रामनवमी पूजा संपन्न हुआ। राम भक्तो द्वारा जय सियाराम के नारे से ईलाका गुंजायमान हो गया।आदर्श रामनवमी पूजनोत्सव आयोजन समिति- 2024 एकतापुरम के तत्वावधान मे आयोजित इस अध्यात्मिक आयोजन मे शामिल पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि श्रीराम एक आदर्श पुत्र होने के साथ-साथ एक आदर्श भाई का भी उत्तम उदाहरण हैं। आज के इस कलयुग में जब भाई, भाई का दुश्मन बन जाता है। ऐसे में वनवास के दौरान श्रीराम जी के भाई भरत उन्हें वापिस अयोध्या लेने आए तो उन्होंने माता-पिता की आज्ञा को ही सर्वोपरि रखा और राजपाट भरत को ही सौंप दिया।
इस अध्यात्मिक आयोजन मे ईलाके के वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह, जितेंद्र कुमार, गीता सिन्हा, मृगनयनी, प्रियंका, खुशी, अनिता कुमारी, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, मोटा भाई, सुजीत कुमार सिंह, विजय सिंह, इन्द्रदेव सिंह बिनय कुमार, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेश पासवान, काजल गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सुबीन कुमार, पुष्पा श्रीवास्तव, वीणा कुमारी, अंजु देवी, पी एन सिंह के साथ हजारो की संख्या मे स्थानीय ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चे शामिल होकर प्रभु श्रीराम से अपनी कामनाओ की पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगा और प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं फुलवारी शरीफ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर भव्य आकर्षक शोभा यात्रा झांकी निकाली गई. वहीं कई जगहों पर अखंड कीर्तन हुआ. राम सिया राम जय श्री राम और अखंड कीर्तन से पूरे भक्ति मय माहौल में लोग पूजन अर्चन करते रहे. बाईपास में बंशी हनुमान मंदिर भीखचक में 24 घंटे का ठंड कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ.राम जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों से लेकर घरों और बाजारों में श्री राम जन्मोत्सव पर ध्वजारोहण का सिलसिला चलता रहा.चैत नवमी व श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को फुलवारी शरीफ के पुरनेदु नगर खोजा इमली इलाके मे राम भक्तो ने जुलूस व झांकी निकाला जिसके दौरान लगाई गई जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
इस वर्ष अयोध्या में रामलला मन्दिर निर्माण किये जाने के कारण सभी रामभक्तों की खुशी चरमसीमा पर दिखाई दिया. सिपारा काली मंदिर से भव्य आकर्षक राम शोभा यात्रा झांकी निकाली गई. बाईपास बेउर मोड 70 फीट आदि इलाकों में शोभायात्रा का भ्रमण कराया गया. गौरीचक इलाके में पचरुखिया एवं अलावलपुर से आकर्षक राम शोभा यात्रा निकाली गई. संपतचक के शैदानी चक गोपालपुर और आसपास के इलाके में आकर्षक शोभायात्रा जुलूस निकाला गया.इस दौरान पूरा संपतचक का इलाका राम जन्मोत्सव के आकर्षक झांकियां से पटा रहा. परसा बाजार के कई इलाकों में राम जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक शोभायात्रा व झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहे. कुरथौल में निकला राम शोभा यात्रा परसा बाजार सुईथा होकर वापस कुरथौल पहुंचा. इस दौरान सभी मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया. जुलूस के दौरान झांकी भी निकाली गई. झांकी में लाउडस्पीकर के पीछे वाहनों पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान रूपी कलाकार चल रहे थे. वही साथ चल रहे रामभक्तों द्वारा लाउडस्पीकर के आवाज व ढोल तासे की धुन पर जय श्रीराम, जय हनुमान का गगनचुम्बी नारे लगाए जा रहे थे. झांकियां और आकर्षक जुलूस के ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वार सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0