प्राचार्य के प्रयास से एएनएस कॉलेज में पहली बार शुरू हुई वाणिज्य की पढ़ाई

प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में इंटर में 240 विद्यार्थियों को नामांकन का लाभ मिलेगा।

प्राचार्य के प्रयास से एएनएस कॉलेज में पहली बार शुरू हुई वाणिज्य  की पढ़ाई
प्राचार्य के प्रयास से एएनएस कॉलेज में पहली बार शुरू हुई वाणिज्य  की पढ़ाई
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में स्थापना काल से वाणिज्य की पढ़ाई आज तक नहीं हुई थी।लेकिन नए प्राचार्य डॉ ध्रुव कुमार के प्रयास से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पहल पर पहली बार अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में वाणिज्य विषय की पढ़ाई शुरू हो गई है सत्र 2022 23 के लिए बीकॉम की पढ़ाई शुरू है। जिसके लिए सरकारी प्रोफेसर नहीं होने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन ने 3 प्राइवेट शिक्षकों के बल पर पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था कर दी है और छात्रों का भी रुझान पढ़ाई के प्रति देखा जा रहा है प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में इंटर में 240 विद्यार्थियों को नामांकन का लाभ मिलेगा और फिर से कॉमर्स की पढ़ाई नियमित हो जाएगी।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0