बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार होने में बैंक लुटेरों को मदद करने वाला लाइनर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बाढ़ थाना की पुलिस वाराणसी पहुंची हुई है और लल्लन से संबंधित जानकारी और उसकी खोजबीन के लिए जाल बिछाने का काम कर रही है।

बाढ़ कोर्ट हाजत से फरार होने में बैंक लुटेरों को मदद करने वाला लाइनर चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत बेलछी के पीएनबी बैंक में 60 लाख की लूट और हत्या मामले में सजा काट रहे तीनों सगा भाई मनीष रजनीश और लल्लन बाढ़ कोर्ट हाजत के शौचालय का रोशनदान काटकर भागने में सफल रहा था। घटना के बाद से बाढ़ थाना की पुलिस लगातार हाजत से भागने के बाद उसके सहयोगी की खोजबीन करने में जुटी हुई थी।लिहाजा बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने तीनो भाई को बाढ़ से बाहर लेकर भागने वाले मुख्य लाइनर दीपक कुमार को रोहतास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत के तहत गुरुवार के दिन जेल भेजा गया। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी की पुलिस लगातार दूसरे दिन बाढ़ में अपराधी के गतिविधियों की जांच पड़ताल करने और लल्लन की खोजबीन में कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की।वाराणसी से 5 पुलिसकर्मी लगातार बाढ़ पुलिस के सहयोग से कई ठिकानों पर छापेमारी करने का काम किया और कई सबूत भी इकट्ठे किए। बाढ़ थाना की पुलिस वाराणसी पहुंची हुई है और लल्लन से संबंधित जानकारी और उसकी खोजबीन के लिए जाल बिछाने का काम कर रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0