सदर अस्पताल के गोदाम में वर्षों से लाखों रुपए का एक्सपायर सरकारी दवा पड़ा

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विकास चंद्र चौधरी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह अस्पताल में नजर नहीं आए।

सदर अस्पताल के गोदाम में वर्षों से लाखों रुपए का एक्सपायर सरकारी दवा पड़ा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- बिहार सरकार निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था के नामों पर प्रतिवर्ष लाखों लाखों रुपए की सरकारी दवा बाढ़ अनुमंडल अस्पताल को मुहैया तो कराती है। लेकिन उचित देखरेख के अभाव में कई कार्टून दवा बिना सील खोले हुए वर्ष 2016 में ही एक्सपायर कर गया यह दवा अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे वाले कमरे के कबाड़ खाने में पड़ी हुई है। दर्जनों कार्टून दवा को कोई देखने वाला तक नहीं और ना ही इसका कोई रिकॉर्ड है। सरकारी उदासीनता और अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी की लापरवाही के चलते दवा बिना बगैर मरीज को मुहैया कराए एक्सपायर कर गया। मामले पर जब फार्मासिस्ट उमेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2015 से अस्पताल में दवा का वितरण करने का जिम्मा उठाए हुए हैं।लेकिन उन्हें अस्पताल के कबाड़ खाने में पड़े इस एक्सपायरी दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विकास चंद्र चौधरी से बात करने का प्रयास किया गया तो वह अस्पताल में नजर नहीं आए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0