युवक ने आर्थिक तंगी और पत्नी से नोकझोंक से आजिज होकर की आत्महत्या

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के हवाले कर दिया है।जिसे दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।

युवक ने आर्थिक तंगी और पत्नी से नोकझोंक से आजिज होकर की आत्महत्या

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के पैजावा पर मोहल्ला वार्ड संख्या 22 में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने आर्थिक तंगी और पत्नी से हर दिन नोकझोंक से तंग आकर पत्नी के गुस्से में घर से चले जाने के बाद पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिवार वालों ने जब देखा कि दोपहर हो जाने के बावजूद भी घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है तो लोगों ने बहुत प्रयास किया। आखिरकार मोहल्ले वालों के कहने पर मृतक के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना पाकर थाना के एसआई बलबीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खुलवाने का काम किया तो युवक की लाश पंखे से लटके हुए अवस्था में पाया।स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की लाश को नीचे उतार कर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।मृत युवक की पहचान 45 वर्षीय रंजीत कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय रामसेवक प्रसाद के रूप में हुई है।घटना की सूचना पाकर मृतक रंजीत की पत्नी सुषमा देवी बिहारशरीफ स्थित अपने मायके से फौरन वापस लौटे। मृतक का एक 11 वर्ष का पुत्र भी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत पहले मोबाइल की दुकान, फिर कुरियर फिलिपकार्ड बाद में चाय की दुकान तक खोलने का काम किया। लेकिन हर जगह व्यापार में उसे निराशा ही हाथ लगी। आर्थिक तंगी के चलते अक्सर पत्नी से नोकझोंक हुआ करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के हवाले कर दिया है।जिसे दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। वही परिवार में मातम का माहौल है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0