बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट को सामुदायिक जेट्टी के रूप में मिली विशेष सौगात,उद्घाटन अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम

डिप्टी सीएम तेजस्वी के कार्यक्रम में अचानक तब्दीली,बाढ़ विधायक भी रहे अनुपस्थित

बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट को सामुदायिक जेट्टी के रूप में मिली विशेष सौगात,उद्घाटन अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम
बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट को सामुदायिक जेट्टी के रूप में मिली विशेष सौगात,उद्घाटन अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शहर के उत्तरवाहिनी गंगा नदी के किनारे बसे उमानाथ गंगा घाट को शुक्रवार के दिन एक विशेष सौगात मिली है। विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसको लेकर बाढ़ के उमानाथ मंदिर के परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाढ़ में उमानाथ के पास बड़े जहाज को रोकने के लिए जेटी का निर्माण भी कराया जाएगा और आगामी 17 जनवरी को वाराणसी से चले हुए जहाज भी बाढ़ पहुंचेगी। जिसको लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री के संवाद सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। जिसे डिस्प्ले के माध्यम से लोगों के बीच कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आना था।लेकिन अचानक कार्यक्रम में तब्दील हो गई  वही बाढ़ के भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार, एडिशनल एसडीओ राजेश कुमार, बाढ़ के रजिस्टर अजय कुमार झा प्रखंड विकास पदाधिकारी बाढ़ डॉक्टर नवकंज कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बाढ़ के साथ जलमार्ग प्राधिकार के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के द्वारा गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाते एवं सामुदायिक जेट्टी का उद्घाटन करते हुए देखने का आनंद प्राप्त किया।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0