किसानों ने एएसपी को घुड़सवार पुलिस दस्ता पदस्थापित करने के संबंध में दिया आवेदन,जानिये क्यों....?

कई किसानों ने लिखित आवेदन सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ भारत सोनी को दिया है।

किसानों ने एएसपी को घुड़सवार पुलिस दस्ता पदस्थापित करने के संबंध में दिया आवेदन,जानिये क्यों....?

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन टाल में फसल लूट की आशंका को लेकर किसान काफी परेशान है। इस संबंध में सरहन के ग्रामीण किसान अरुण कुमार,मनोज कुमार सहित कई किसानों ने लिखित आवेदन सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ भारत सोनी को दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने लिखित आवेदन में बताया कि हम सरहन गांव के किसान मात्र एक ही फसल पर आश्रित है। हम लोगों को हर वर्ष सरकार द्वारा फसल सुरक्षा हेतु घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की जाती थी। जो की सरकारी कार्यालय पंडारक के पंजी में अंकित है। सरहन क्षेत्र का रकवा बड़े पैमाने पर होने के कारण फसल की लूट हो रही है।सरहन गांव निवासी अंजनी कुमार ने बताया कि सरहन में एकमात्र फसल रवि फसल होती है और फसल को कुछ बदमाशों द्वारा काट लिया जाता है।जिससे किसानों को काफी क्षति का सामना करना पड़ता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0