सहारा इंडिया में नही हो रहा परिपक्वता भुगतान,उपभोक्ता अब सड़क पर उतरकर एकजुट होने का कर रहे ऐलान

लोगों का मानना है कि यह आंदोलन एक दिन विकराल रूप ले लेगी और हंगामा की स्थिति पैदा हो सकती है।

सहारा इंडिया में नही हो रहा परिपक्वता भुगतान,उपभोक्ता अब सड़क पर उतरकर एकजुट होने का कर रहे ऐलान

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--- पूरे देश में एक वक्त नेट बैंकिंग के क्षेत्र में धूम मचाने वाला सहारा इंडिया आज धूल चाटने को विवश है। हालात यह है कि सहारा इंडिया में आज से करीब 1 दशक पूर्व जिन लोगों ने अकाउंट खुलवा कर या फिर प्रतिदिन पैसा जमा कर एक मोटी राशि जमा की है। आज उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। पैसे नहीं मिलने के चलते अब लोग सड़क पर उतर कर एकजुटता दिखाने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार के दिन संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले हर चौक चौराहों पर रुक रुक कर सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले धारकों को जागरूक करने का काम किया गया।लोगों का मानना है कि यह आंदोलन एक दिन विकराल रूप ले लेगी और हंगामा की स्थिति पैदा हो सकती है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0