दुःसाहस--दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर ₹184000 से भरा बैग लुटा

थानाध्यक्ष भादौर एवं डीआईयू टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान एवं अवश्यक कार्यवाई की जा रही है।-एएसपी बाढ़

दुःसाहस--दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर ₹184000 से भरा बैग लुटा

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमण्डल के भदौर थानांतर्गत दौलतपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी सेंटर चलने वाले हजारी प्रसाद नामक व्यक्ति बैंक से पैसा लेकर भदौर थाना क्षेत्र जा रहे थे। तभी अजगरा पुल से कुछ दूर आगे हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश तीन की संख्या में अपराधियों ने हजारी प्रसाद को पिस्तौल के बल पर रोक लिया। और उसका बैग छीन कर भागने में सफल रहा। पीड़ित के मुताबिक करीब 180000 रुपए बैग में थे।जिसे जमा करने के लिए जा रहा था।तत्काल घटना की सूचना भदौर थाना की पुलिस को दी गई।पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की खोजबीन करने में जुट गई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़, भारत सोनी ने बताया कि दिनांक 08.01.24 को समय करीब 05.00 बजे संध्या में पीएनबी भदौर बैंक से 1,84,000 रुपये लेकर दौलतपूर पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र जाने के क्रम में बाढ.-शहरी-सरमेरा मुख्य सड़क पर पोखरपर चौक से अजगरा पुल के बीच में एक अपाची मोटरबाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 1,84,000 रुपये लूट लिया गया है।थानाध्यक्ष भदौर एवं DIU टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान एवं अवश्यक कार्यवाई की जा रही है साथ ही मेरे द्वारा भी निरीक्षण कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0