इंटर की परीक्षा दिलवा कर पुत्री के साथ लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।

इंटर की परीक्षा दिलवा कर पुत्री के साथ लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
इंटर की परीक्षा दिलवा कर पुत्री के साथ लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना अंतर्गत बेढना पश्चिमी पंचायत के फोरलेन से कुछ दूरी पर शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से अपनी पुत्री को परीक्षा दिलवा कर लौट रहे नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के निवासी कमलेश प्रसाद को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी ने जमीनी विवाद में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के वक्त कमलेश के मोटरसाइकिल पर उसकी पुत्री साथ में थे।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को लहूलुहान हालत में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद कोहराम मच गया।घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर रोना-धोना शुरू कर दिया। मृतक के पुत्र कुमार गौरव के लिखित आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दर्ज आवेदन में गौरव का कहना है कि उसके दादाजी नागेश्वर प्रसाद यादव पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने तीन पुत्रों के होने के बावजूद दो ही पुत्र को 14 बीघा जमीन आपस में बांट दिया। कमलेश के हिस्से में कुछ भी नहीं मिला। जिसको लेकर चाचा से विवाद चल रहा था। पिता के द्वारा जमीन पर कब्जा करते हुए उसी पर खेती-बाड़ी चल रही थी।जिसे बार-बार जान मारने की धमकी मिल रही थी। आखिरकार हमारे पिताजी को कुछ अपराधियों के बल पर मौत के घाट उतार ही दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कमलेश को घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया।जिसमें कमलेश के भाई के ससुराल वाले का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। घटना की सूचना पाकर बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप ठाकुर भी अस्पताल पहुंच कर छात्रा से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद कई थाने की पुलिस के साथ छापेमारी में जुट गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी बिंद थाना को भी दी है।परिवार के मुताबिक जमीन बंटवारे को लेकर नालंदा कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई चल रही थी इसी दौरान कमलेश की हत्या कर दी गई पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0