नगरवासियों ने वेश्यालय बंद कराने के लिए थाना में दी लिखित शिकायत

हाल के दिनों में इन इलाके के मकानों से बेची गई लड़की को बरामद भी की गई थी।

नगरवासियों ने वेश्यालय बंद कराने के लिए थाना में दी लिखित शिकायत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--सदर बाजार इलाके वार्ड संख्या 21 स्थित बाजार से सटी गलियों में वर्षों से चल रहे वेश्यालय को बंद कराने के लिए स्थानीय नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए गुरुवार के दिन दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठे होकर बाढ़ थाना को एक लिखित आवेदन देते हुए इसे बंद करवाने की मांग की है। आवेदन पर इलाके के करीब एक सौ से भी ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर बनाते हुए वेश्यावृत्ति का विरोध करते हुए सरकार से इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि मोहल्ले में इस तरह का कारोबार चलने से आम लोगों का जीना हराम हो गया है।वेश्यावृत्ति के चलते हर दिन असामाजिक तत्वों के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते सीधी साधी जिंदगी जीने वाले लोगों का जीना हराम हो गया है।वेश्यावृत्ति होने के चलते बहू बेटियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। घर से बाहर निकलने पर लोग पेशेवर समझ कर दीपा टिप्पणी भी करते हैं। जिस्मफरोशी के धंधे के चलते करीब सैकड़ों परिवार का जीना हराम हो गया है। लोगों का कहना है कि यहां भाड़े के मकान पर रहने वाले महिलाओं के द्वारा नृत्य और गायन का हवाला देकर लाइसेंस तो बनवा लिया है।लेकिन देह व्यापार में लिप्त होकर वातावरण को दूषित कर दिया है।

हाल के दिनों में इन इलाके के मकानों से बेची गई लड़की को बरामद भी की गई थी।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। वहीं दूसरी तरफ वेश्यावृत्ति और नृत्य और गायन से जुड़ी महिलाओं का एक झुंड बाढ़ थाना पहुंचा और कुछ दबंग तबके के लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए मारपीट धमकी और रंगदारी टैक्स मांगने की लिखित शिकायत की है। इस मामले में निखत खातून के द्वारा एक आवेदन पुलिस को प्राप्त हुई है।मामले पर बाढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन की जांच कराए जाने के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जो उचित कदम होगा वह उठाया जाएगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0