अथमलगोला पुलिस ने अवैध हथियार, मैगजीन और जिन्दा कारतूस के साथ कई आरोपीयों को किया गिरफ्तार

एसडीपीओ 2 अभिषेक कुमार ने अथमलगोला थाना में की प्रेस वार्ता

अथमलगोला पुलिस ने  अवैध हथियार, मैगजीन  और जिन्दा कारतूस के साथ कई आरोपीयों को किया  गिरफ्तार

पटना -जिला के अथमालगोला थाना परिसर में प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक कुमार ने बताया की  दिनांक 01.04.24 को कांड संख्या 107/24 में आवेदन में फायरिंग की सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई प्र०पु०अ०नि० मधुसूदन कुमार द्वारा अथमलगोला थाना अंतर्गत ग्राम गंजपर स्थित प्राथमिकी अभियुक्त के घर पर विधिवत छापामारी किया गया छापामारी के क्रम में 1.राकेश राय सा० गंजपर थाना अथमलगोला जिला पटना को उसके घर से एक देसी कट्टा एवं 11 पीस जिंदा गोली के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।

साथ ही उपरोक्त कांड संख्या 107/24 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त 1.विनोद राय 2.चंद्रशेखर राय 3. दीपक राय सभी गंजपर थाना अथमलगोला जिला पटना को विधिवत गिरफ्तार किया गया। तथा बरामद अवैध हथियार के संबंध में अथमलगोला थाना कांड संख्या 109/24 दिनांक 01.04.24 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट कांड संख्या के प्राथमिकी अभियुक्त 1.राकेश राय पिता सा० गंजपर के विरुद्ध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कांड संख्या 108/24 में प्राथमिकी अभियुक्त 1.दिलीप राय 2.जीतन राय दोनों ग्राम गंजपर को गिरफ्तार किया गया है एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर थाना सिरिसत्ता में सुरक्षार्थ रखा गया तथा पूछताछ उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिनांक 01.04.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुए की राजू कुमार ग्राम करजान अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं। गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्र०पु०अ०नि० सुबोध कुमार के द्वारा सशस्त्र बल के साथ राजू कुमार के घर पर विधिवत छापामारी की गई। छापामारी एवं तलाशी के क्रम में राजू कुमार के कमर में पहने हुए लूजर पैंट में खोसा हुआ एक लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित चार पीस जिंदा कारतूस बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा राजू कुमार को अवैध हथियार एवं कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कांड संख्या 110/24 दी दिनांक 01.04.24 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0