गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण फैले पानी मे डूबे युवक का मिला शव

बाढ़ विधायक ज्ञानू परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे रामनगर दियारा

गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण फैले पानी मे डूबे युवक का मिला शव
गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण फैले पानी मे डूबे युवक का मिला शव
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा इलाके में रविवार की सुबह गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र में फैले पानी में एक युवक डूब गए। जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर दियारा पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी उपेंद्र सिंह के 43 वर्षीय पुत्र रजय सिंह उर्फ कारू सिंह फसल लाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।गंगा नदी के पानी की तेज धार के कारण स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली।अंततः स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना देते हुए एनडीआरएफ की टीम को बचाव अभियान हेतु लगाया गया। लेकिन देर शाम तक भी उन्हें खोजने में सफलता नहीं मिल सकी।हालांकि देर शाम बुडरा गावं के समीप नदी की तेज धार में बहता हुआ रजय का शव बरामद कर लिया गया।शव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।वही घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिजनों से मिलने बाढ़ विधायक ज्ञानू रामनगर दियारा पहुंचे।जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि शनिवार को भी गंगा के पानी में डूबने से एक 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रामनगर दियारा पंचायत के निचले इलाके में पानी का प्रवेश हो चुका है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0