मोटेशन के बदले कर्मचारी द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई होना तय

चार कागजात के मोटिवेशन के नाम पर प्रति पेपर ₹3000 के हिसाब से ₹12000 की मांग की गई थी।

मोटेशन के बदले कर्मचारी द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो वायरल मामले में बड़ी कार्रवाई होना तय

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल के बेलछी प्रखंड में जमीन के मोटेशन कराने के नामों पर मोबाइल के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से प्रति पेपर ₹3000 मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कर्मचारी प्रभात कुमार को निलंबित कर तो दिया है लेकिन विभागीय जांच में गाज गिरना तय है। पीड़ित नीतीश कुमार ने मोबाइल ऑडियो का पेनड्राइव पटना विभागीय जांच पदाधिकारी को जाकर सौंपा है। नीतीश ने बताया कि चार कागजात के मोटिवेशन के नाम पर प्रति पेपर ₹3000 के हिसाब से ₹12000 की मांग की गई थी। जिसके खिलाफ उसने वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाई। नीतीश के मुताबिक अंचल कार्यालय में पैसा वसूली का रैकेट चलता है।जिसका सरगना नाजायज रूप से अंचल कार्यालय में काम करने वाला सुभाष कुमार है। अंचल अधिकारी लीलावती कुमारी सब कुछ जानते हुए मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन सुनवाई के दौरान साक्ष प्रस्तुत करने पर नीतीश को यह भरोसा है कि जिला कार्यालय द्वारा जांच होने के बाद कर्मचारी प्रभात कुमार के खिलाफ बाद कार्रवाई हो सकता है। फतेहपुर पंचायत के नीतीश कुमार ने बताया कि उन पर कई जनप्रतिनिधियों ने भी दबाव बनाते हुए साक्ष्य प्रस्तुत न करने की नसीहत दी। बेलछी प्रखंड के दर्जनों लोग अपने काम को लेकर परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कोई भी काम के लिए बिना पैसे का कर्मचारी सुनता ही नहीं है।जिसकी भी जांच होनी चाहिए।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0