अथमलगोला में मनाई गई भारत गौरव राष्ट् रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि,जुटी हजारों की भीड़

उद्घाटन वाढ के पूर्व सांसद तथा पूर्व मंत्री भाई विजय कृष्ण,और बाढ़ के लोकप्रिय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने संयुक्त रूप से अस्वा रोही प्रतिमा को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर किया।

अथमलगोला में मनाई गई भारत गौरव राष्ट् रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि,जुटी हजारों की भीड़
अथमलगोला में मनाई गई भारत गौरव राष्ट् रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि,जुटी हजारों की भीड़

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट नीरपुर रूपस अथमलगोला के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि भव्य समारोह के रूप में मनाइ गई।जिसका उद्घाटन वाढ के पूर्व सांसद तथा पूर्व मंत्री भाई विजय कृष्ण,और बाढ़ के लोकप्रिय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने संयुक्त रूप से अस्वा रोही प्रतिमा को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मोहिउद्दीन नगर,समस्तीपुर के युवा विधायक राजेश कुमार सिंह,युवा राजनीतिज्ञ मेजर नीरज सिंह, युवकों के प्रेरणा स्रोत पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी रवि रंजन,बख्तियारपुर नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह, समाजसेवी राणा सिंह चौहान,महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल के सौंदर्य कार्य को संपादित कराने वाले बहादुरपुर पंचायत के युवा मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। पूरे समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष घूंट सिंह ने किया। मंच का संचालन संभावना सुरभि मासिक पत्रिका के संपादक तथा ट्रस्ट के सचिव प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने किया।बाढ़ विधायक ने उपस्थित लोगों को प्रताप की तरह त्याग और बलिदान के साथ धर्म एवम् देश की रक्षा में भागीदार बनने की बात कही। और उन्होंने कहा हम उनके वंशज है जो जंगलों में रहकर घास की रोटी खाना  स्वीकार किए, परंतु  मुगल के सामने झुकना मुझे स्वीकार नहीं कि।और साथ ही उन्होंने कहा महाराणा प्रताप हम सभी भारतीयों के है उनके सेना में सिर्फ राजपुत ही नही मेवाड़ के आदिवासी भील समाज लोहार इत्यादि ने महाराणा प्रताप का बहुत साथ दिया. मेवाड़ के राजचिन्ह पर आज भी एक तरफ राजपूत अंकित हैं तो दूसरी तरफ भील। साथ ही दानवीर भामाशाह को भी याद किए।कार्यक्रम के अंतर्गत राणा उदय कुमार सिंह मुन्ना ने अतिथियों का परिचय कराया।कार्यक्रम में बब्बन सिंह ट्रस्टी, बलिराम सिंह ट्रस्टी, प्रमोद सिंह ट्रस्टी, अंजनी कुमार ट्रस्टी, मनोज कुमार सिंह नव मनोनीत ट्रस्ट सदस्य ,युवा सहयोगी कुणाल कुमार, अशोक कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी। राष्ट्रगान के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर मुखिया जयप्रकाश यादव,समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह गांधी,धर्मेंद्र कुमार,अथमलगोला प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार,राजकुमार सिंह,अवधेश सिंह,सूरज कुमार, गोपी सिंह,छात्र नेता संजीव कुमार सिंह,डब्लू सिंह,प्रेम शंकर सिंह चौहान सहित दर्जनों गणमान्य एवं सेकड़ो की संख्या में स्थानीय एवं दूर दराज से आये लोग मौजूद रहे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0