जगद्गुरु गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के फेक फेसबुक एकाउंट से की जा रही ठगी।

गुप्तेश्वर जी महाराज ने शुभचिंतकों को दी जानकारी,आवश्यक करवाई का दिया संकेत dgpgupteswar pandey

जगद्गुरु गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के फेक फेसबुक एकाउंट से की जा रही ठगी।

पटना--साइबर अपराधियों ने फ्रेंड, फॉलोवर्स और स्टेटस वाले फेसबुक आईडी को हैक कर उसे ठगी का हथियार बना लिया है। जिसके बारे में आये दिन मीडिया में खबरें आती रहती है। इसी क्रम में जगद्गुरु गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज का भी फेसबुक आईडी हैक कर नकली आईडी के माध्यम से लोगों को मेसेज भेजकर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आम अवाम को सावधान करते हुए ,बिहार के पूर्व dgp एवं जगद्गुरु गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने बताया की

ये ऊपर जो देख रहें हैं यह फेसबुक id बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय के नाम से किसी साइबर अपराधी ने नकली आईडी बना कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर ठगी करने का कार्य कर रहा है। ऐसे लोगों से सावधान रहें। वहीं इस संबंद्ध में गुप्तेश्वर महाराजा जी ने कहा कि मेरे तरफ से आवश्यक करवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि इस प्रकार की घटना कोई नई बात नही है साइबर अपराधियों का मनोबल इतना मजबूत है कि कई आईपीएस , आईएएस , समेत कई नामचिन्ह लोगो का फेक id बना कर लोगो को अपना शिकार बनाया है। 


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0