निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं का जायजा लेने अथमलगोला पहुंचे डीएम

निर्माणाधीन फोरलेन से नजदीक होने के कारण उक्त स्थल पर विभिन्न सरकारी योजनाएं प्रस्तावित है।

निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं का जायजा लेने अथमलगोला पहुंचे डीएम
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला प्रखंड के करजान गावं में ठंठा नदी के किनारे निर्माणाधीन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथमलगोला की कार्य प्रगति एवं विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं के लिए चयनित भूमि के बारे में जानकारी लेने बुधवार को पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पहुंचे।इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी कुन्दन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ एवं बख्तियारपुर की विभिन्न निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण के लिए निकले पटना जिलाधिकारी अचानक अथमलगोला प्रखंड के करजान गावं पहुंचे।जहां उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं ग्रामीणों से विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं के लिए चयनित भूमि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने बाढ़ के समय मे ठंठा नदी में पानी स्थिति,उसके किनारे बांध निर्माण, सहायक सड़क आदि मुद्दों पर भी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।ज्ञात हो कि अथमलगोला प्रखंड कार्यालय एवं थाना कार्यालय के लिए नए भवन का निर्माण होना है।ठंठा नदी के किनारे बड़े पैमाने पर उपलब्ध सरकारी जमीन एवं निर्माणाधीन फोरलेन से नजदीक होने के कारण उक्त स्थल पर विभिन्न सरकारी योजनाएं प्रस्तावित है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0