अथमलगोला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलवामा अटैक के शहीदों को किया गया नमन

पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

अथमलगोला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलवामा अटैक के शहीदों को किया गया नमन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़ --अथमलगोला  प्रखंड के  विभिन्न  क्षेत्रों में  पुलवामा अटैक में शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। इस क्रम में भारत माता के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रखंड के बहादुरपुर गांव के ग्रामीणों ने जहां बहादुरपुर से लेकर करजान गांव तक कैंडल मार्च निकाला।वहीं कासिमपुर दाढ़ी के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा अधिवक्ता यशवंत कुमार सिंह एवं भाजपा नेता पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण सड़क से लेकर मुख्य सडक तक कैंडल मार्च निकाला गया।देश आज पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की 14 फरवरी को चार साल पूरा हो गया है।

इसी क्रम में अथमलगोला प्रखंड के सैंकड़ों युवाओं ने अथमलगोला स्टेशन बाजार बहादुरपुर रोड होते हुए करजान रोड तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों की याद करते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, शहीदों का बलिदान अमर रहे जैसे देशभक्ति नारों से गूंज उठा।इस दरमियान पूरे स्टेशन बाजार में अन्य लोगों में भी देशभक्ति का भाव उमड़ पड़ा।इस दरमियान कैंडल मार्च के नेतृत्व कर रहे युवा सुदामा कुमार, संतोष कुमार पांडेय, जयशंकर कुमार, गोलू कुमार, रौशन कुमार, गोलू कुमार, सूरज,दीपक कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार,सुजीत, संटू सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कैंडल मार्च में मौजूद थे। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को ही जम्मू कश्मीर पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0