विद्युत विभाग ने छापेमारी करते हुए विद्युत चोरी के आरोप में 11 के खिलाफ किया मुकदमा
इस छापेमारी अभियान के चलते लोगों में दहशत का आलम व्याप्त है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नागमणि कुमार के द्वारा भटगांव पंचायत के दलिसमनचक गांव में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गांव के प्रमोद साहू पर 26979 रुपया अर्जुन राय पर 29611 रुपए बिंदेश्वरी यादव पर ₹11058 अरविंद साहू पर ₹19697 ललिता देवी पर ₹258 दीनानाथ पासवान पर ₹24945 रतन राय पर ₹27743 कपिलदेव प्रसाद पर ₹24315 देवव्रत चौधरी पर ₹16538 का जुर्माना लगाया है। इस छापेमारी अभियान के चलते लोगों में दहशत का आलम व्याप्त है।आसपास के गांव वाले भी दहशत में हैं।प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






