महेन्द्र हत्याकांड का खुलासा-खेत जुताई के रेट के विवाद में पहले दी धमकी उसके बाद गोली मारकर कर दी हत्या

पंडारक थांनाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता, 05 अपराधी गिरफ्तार,ट्रेक्टर भी बरामद

महेन्द्र हत्याकांड का खुलासा-खेत जुताई के रेट के विवाद में पहले दी धमकी उसके बाद गोली मारकर कर दी हत्या
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़---सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने खेत जुताई के रेट को लेकर हुए विवाद में महेंद्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 03 अगस्त को अनुमण्डल के पंडारक थानान्तर्गत मीराचक निवासी स्व० महेंद्र यादव की हत्या गोली मारकर करने तथा उनके ट्रैक्टर को गायब कर देने के आरोप में उनके पुत्र विकास कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पंडारक थाना कांड संख्या-113/22, दिनांक 05.08.2022 धारा 341/302/379/120(बी)/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया।
घटना का सारांश यह है कि दिनांक 03.08.2022 को स्व० महेंद्र यादव चिंतामनचक से अपना खेत जोतकर ट्रैक्टर लेकर लौट रहे थे। इसी क्रम में गोवाशा शेखपुरा खंदा में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई और उनके ट्रैक्टर को गायब कर दिया गया।उक्त कांड के सफल उद्भेदन हेतु थानाध्यक्ष पंडारक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसमे पु0 अ0 नि0 राहुल कुमार ,तकनीकी कार्य सहयोगी मुकेश कश्यप,देवदत्त कुमार सहित कई शमिल रहे।गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर छापामारी की गई।छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अमरजीत कुमार सा० पिपरिया थाना पिपरिया जिला लखीसराय, सोनू कुमार उर्फ जरलका,अनुज कुमार दोनों सा० बमपुर,पिंटू यादव,सोनू कुमार उर्फ डोमा दोनो सा0 रसूला चारों थाना पंडारक जिला पटना को गिरफ्तार किया गया और इन लोगों के निशानदेही पर स्व० महेंद्र यादव के ट्रैक्टर को लखीसराय जिला के पीरी बाजार थाना क्षेत्र में जलवा पहाड़ी के पास से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। घटना की पृष्ठभूमि में यह बात प्रकाश में आई है कि मृतक स्व० महेंद्र यादव और पकड़ाए अपराधी पिंटू यादव दोनों अपने-अपने ट्रैक्टर से भाड़े पर किसानों की जमीन की जुताई करते थे। स्व० महेंद्र यादव के द्वारा पिंटू यादव से कम रेट पर किसानों की जमीन की जुताई की जा रही थी। जिसको लेकर पिंटू यादव एवं महेंद्र यादव के बीच घटना से 2 दिन पहले विवाद हुआ था इसी विवाद को लेकर दिनांक 03.08.2022 को संध्या करीब 7:00 बजे पिंटू यादव ने अपने सहयोगी अमरजीत कुमार सोनू कुमार जरलका अनुज कुमार एवं सोनू कुमार उर्फ डोमा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0