जितेंद्र हत्याकांड के उद्भेदन हेतु एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने किया एसआईटी गठन

एसआईटी में बख्तियारपुर सीआई,एसएचओ अथमलगोला सहित कई पदाधिकारी हुए शामिल

जितेंद्र हत्याकांड के उद्भेदन हेतु एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने किया एसआईटी गठन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़ -अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गावं से करीब 10 दिनों से लापता जितेंद्र का शव बुधवार को आम के पेड़ से लटका हुआ मिलते ही सनसनी फैल गई थी।जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को बाढ़ बख्तियारपुर के बीच अवरुद्ध कर दिया था।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसपी बाढ़ भारत सोनी ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर पीड़ित परिवार एवं प्रबुद्धजनों से बातचीत करने के बाद मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया है।जिसमे बख्तियारपुर इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष अथमलगोला सहित तकनीकी सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया है।इस संबंध में एएसपी ने बताया कि गावं के ही कुछ लड़कों के साथ मृतक का हाल ही में विवाद हुआ था।इसकी भी जांच चल रही है।साथ ही सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है।जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा।फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।वही  थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा अज्ञात के खिलाफ एक आवेदन दिया गया गया था।जो धारा 363 के तहत थाना कांड संख्या-395/2023 अंकित है।इसी कांड संख्या को धारा 302 में परिवर्तित करते हुए पीड़ित पिता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर कई संदिग्धों को केंद्र बिंदु में रखते हुए आगे की करवाई की जा रही है।ज्ञात हो कि 27 नबम्बर से लापता जितेंद्र का शव बहुत ही बुरी हालत में बुधवार को मिला था।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0