वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा के शोकाकुल परिजनों से मिलने बाढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

गोली मारकर हुई निर्मम हत्या का मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक मुद्दा बनने लगा है।

वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा के शोकाकुल परिजनों से मिलने बाढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा के शोकाकुल परिजनों से मिलने बाढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा कि महाशिवरात्रि के दिन बाजार समिति के पुराने खंडहर भवन में गोली मारकर हुई निर्मम हत्या का मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक मुद्दा बनने लगा है।बुधवार के दिन प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा परमानंद सिन्हा के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए वर्तमान नीतीश सरकार के विधि व्यवस्था पर जमकर भड़ास निकाला।नीतीश कुमार के राज को जंगलराज बताते हुए विधि व्यवस्था पूरी तरह से लकवा ग्रस्त होने की बात कही। उन्होंने पटना एसपी से बात करते हुए यथाशीघ्र अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की बात कही।साथ ही अपने पार्टी के भाजपा बाढ़ जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह को कहा कि सरकार को वक़्त देने के बाद धरना प्रदर्शन करने का काम करें।उन्होंने कहा कि मामले को मैं सड़क से सदन तक उठाने का काम करूंगा।वही वार्ड पार्षद हत्याकांड मामले में धानुक समाज ने भी एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है।हर दिन धानुक समाज के नेता परमानंद सिन्हा के घर पर जाकर मुलाकात करने के साथ-साथ मामले को गंभीरता से लेते हुए एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया है।हालांकि मामला को चुनावी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है।उक्त अवसर पर भाजपा के बाढ़ जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह,राजेश सिंह राजू,वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार सिंह विनय कुमार कुशवाहा संजीव कुमार मुन्ना सहित दर्जनों भाजपा नेता एवं प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद दिखे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0