बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ का दिखा मानवीय चेहरा।

बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ का दिखा मानवीय चेहरा।

पटना---बिहार राज्य में बाढ़ आपदा के दौरान लोगों के मदद में निरन्तर जुटे एनडीआरएफ के बचावकर्मियों का अलग-अलग मानवीय चेहरा नज़र आ रहा है। एक तरफ एनडीआरएफ के बचावकर्मी बाढ़ आपदा विभीषिका में फँसे लोगों को दिन-रात मदद पहुँचा रहे हैं। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, सर्पदंश पीड़ित और असहाय मरीजों को बाढ़ प्रभावित इलाके से रेस्क्यू बोटों द्वारा निकालकर सुरक्षित स्थानों, रिलीफ कैम्पों अथवा अस्पतालों तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं। दुसरी ओर जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में भी मदद कर रहे हैं। राज्य मेडिकल टीमों को बाढ़-ग्रस्त इलाकों में पहुँचा रहे हैं ताकि जरूरत के अनुसार लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया हो सके। रेस्क्यू ऑपेरशन के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा सावधानी बरतने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है तथा उन्हें मास्क पहनने का सलाह दिया जा रहा है।बुधवार को 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखण्ड में एक अलग अंदाज में नजर आए। जिला प्रशासन के समन्वय से एनडीआरएफ के कार्मिक रेस्क्यू बोटों द्वारा बिजली सुविधा बहाल में जुटे राज्य के बिजली विभाग के कर्मचारियों को बहादुरपुर प्रखण्ड में स्थित बाढ़ प्रभावित देकुली पावर ग्रिड और आसपास के इलाकों में मदद करते हुए नजर आए। उद्देश्य मात्र ये है कि राज्य और जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की परेशानी जल्द से जल्द दूर किया जाए।बिहटा (पटना) में स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार की माँग पर वर्तमान में एनडीआरएफ की कुल 21 टीमें बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में मुस्तैदी से तैनात है। बुधवार को एनडीआरएफ की टीमें मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी और बांद्रा प्रखण्ड में तथा सारण जिले के पानापुर और तरैया प्रखण्ड के बाढ़ग्रस्त ग्रमीण इलाकों में जिला प्रशासन के समन्वय से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया। राज्य के दरभंगा, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण और सुपौल जिलों में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने अब तक 7,700 से अधिक लोगों तथा सैकड़ों पशुओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है। बाढ़ राहत एवं बचाव ऑपेरशन के दौरान कोरोना एनडीआरएफ के बचावकर्मी वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0