मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सीओ की लापरवाही से अधर में लटका,आंदोलन के मूड में हैं मायूस ग्रामीण

12 नवंबर 2021 से जिस तरह को बनना शुरू होना था और 11 नवंबर 2022 को सड़क का उद्घाटन होना था। आज वहां 1 ईट भी नहीं लगी है

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सीओ की लापरवाही से अधर में लटका,आंदोलन के मूड में हैं मायूस ग्रामीण

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमंडल मुख्यालय से सटे भटगांव पंचायत के दलिस मनचक गांव को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत वेढना पश्चिमी पंचायत से जोड़ते हुए बाढ़ रेलवे स्टेशन और सकसोहरा बिंद होते नालंदा तक जाने वाली सड़क अंचलाधिकारी की लापरवाही के चलते अधर में लटका हुआ है जिन दलित बस्ती के लोगों को इस संपर्क पथ से लाभ होने वाला था उनके चेहरे पर निराशा की लकीर खींची गई है।12 नवंबर 2021 से जिस तरह को बनना शुरू होना था और 11 नवंबर 2022 को सड़क का उद्घाटन होना था। आज वहां 1 ईट भी नहीं लगी है।ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा 1 करोड़ 31 लाख ₹26820 की लागत से इस सड़क को अब तक बनकर तैयार हो जाना था और 5 साल के मेंटेनेंस के लिए ₹764192 सरकार को खर्च करने थे जिसके लिए सड़क का टेंडर भी हो गया लेकिन अंचलाधिकारी बाढ़ जितेंद्र कुमार की लापरवाही के चलते कई बार विभाग के पदाधिकारी और संवेदक के द्वारा अंचलाधिकारी से जमीन की मापी और सड़क में जाने वाले जमीन के एवज में मुआवजा दिए की तैयारी का जिम्मा आज तक अंचलाधिकारी ने नहीं उठाया।जिसके चलते सरकार की योजना टाइ टाइ फिस हो गई।योजना स्थल पर बोर्ड तो लगे हुए हैं लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ।जिसके चलते हजारों आबादी वाले दलित महादलित परिवार के लोगों को संपर्क पथ से वंचित हो जाना पड़ा।मामले पर जब अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कई प्रकार के कार्य का लोड होने की बात कही। वही सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक अंचलाधिकारी जमीन की मापी नहीं करेंगे।तब तक सड़क का निर्माण कैसे होगा सड़क के रास्ते में आने वाले जमीन के एवज में राशि भी आई हुई है जिसका भी उपयोग नहीं किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों का कोप भाजन भी पढ़ना पड़ता है। अंचलाधिकारी की यह लापरवाही अब स्थानीय ग्रामीणों के लिए आंदोलन का मुद्दा बन गया है जिसे कभी भी सड़क पर हंगामा करते देखा जा सकता है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0